
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक में सिद्धरमैया नीत कांग्रेस सरकार पर एक जोरदार हमला करते हुए उस पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आज आरोप लगाया. भाजपा की प्रदेश इकाई की नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा का यहां एक रैली में शुभारंभ करते हुए शाह ने दावा किया कि एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि यह राज्य सरकार देश में ‘सर्वाधिक भ्रष्ट’है. शाह ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रदेश भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा को संभावित मुख्यमंत्री बताया और दावा किया कि इस यात्रा से सिद्धरमैया सरकार सत्ता से बेदखल होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य को केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कोष उन लोगों तक नहीं पहुंच रहा, जिन्हें इसका फायदा मिलना है. भाजपा प्रमुख ने मैसूर के18 वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान की जयंती को 10 नवंबर को टीपू जयंती के रूप में मनाये जाने की आलोचना की और दावा किया कि यह वोटबैंक की राजनीति है. उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार 10 नवंबर को भव्यता से कन्नड़ राज्योत्सव (राज्य का गठन दिवस) मनाने की बजाय टीपू जयंती मनाने में बहुत रूचि ले रही है.